-->

Translate

नकली नोटों के साथ चार युवक धाराएं
f

नकली नोटों के साथ चार युवक धाराएं

     नकली नोटों के साथ चार युवक धाराएं

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग दो लाख रुपये के नकली नोट और दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे हैं और प्राइवेट नौकरी भी करते हैं। 

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऋषिकेश तोण्डे, वंश केथवास, रितेश नागर और आकुंश यादव शामिल हैं, जो सभी इंदौर निवासी हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से हीरो होंडा सीडी-100 और सुजुकी एक्सेस दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर शहर में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर बाजार रोड स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास चार युवक संदिग्ध गतिविधियों में जुटे हुए हैं और उनमें से एक के पास लाल रंग का बैग है।सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपियों के बैग और जेबों से 500 रुपये के लगभग 400 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये है।


0 Response to "नकली नोटों के साथ चार युवक धाराएं"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article