-->

Translate

  अब्दुल पंचर ही नहीं मेडल भी .....??
f

अब्दुल पंचर ही नहीं मेडल भी .....??

                                             अब्दुल पंचर ही नहीं मेडल भी .....??

रतलाम।  नगर के प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने ये साबित कर दिया कि अब्दुल पंचर ही नहीं देश के लिए मेडल भी लाता हे । अब्दुल ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और 1 ब्राउंस पदक जीत देश का परचम लहरा दिया। दुबई में हुई एशियन यूथ पैरा गेम्स में मप्र के रतलाम का प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने 50 मीटर (एस1-5) बैकस्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, 100 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड और 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड के अलावा 50 मीटर (एस 2-7) बटरफ्लाई स्पर्धा में कांस्य (ब्राउंस ) पदक हासिल कर उम्दा जीत दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी की इस उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पैरा कमेटी ऑफ इंडिया सोशल मीडिया पर मंच एक्स पर बधाई दी है। साई ने लिखा, ” दुबई में  मेडल की लहर के साथ यह दृढ़ संकल्प, गति और सच्ची खेल भावना का एक शानदार प्रदर्शन है। इसके अलावा पैरा कमेटी ऑफ इंडिया ने लिखा,  भारत के लिए सुनहरा अवसर। एक शानदार उपलब्धि जो उनके धैर्य, अनुशासन और भारत के युवा पैरा एथलीट की बढ़ती ताकत को दर्शाती है।

एशिया महादीप के 26 देशों के खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले के लिए एशियन यूथ पैरा गेम्स के लिए भारत से 122 सदस्यीय टीम दुबई के लिए रवाना हुई थी।

0 Response to " अब्दुल पंचर ही नहीं मेडल भी .....??"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article