अब्दुल पंचर ही नहीं मेडल भी .....??
शनिवार, 13 दिसंबर 2025
Comment
अब्दुल पंचर ही नहीं मेडल भी .....??
जानकारी के अनुसार प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी की इस उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और पैरा कमेटी ऑफ इंडिया सोशल मीडिया पर मंच एक्स पर बधाई दी है। साई ने लिखा, ” दुबई में मेडल की लहर के साथ यह दृढ़ संकल्प, गति और सच्ची खेल भावना का एक शानदार प्रदर्शन है। इसके अलावा पैरा कमेटी ऑफ इंडिया ने लिखा, भारत के लिए सुनहरा अवसर। एक शानदार उपलब्धि जो उनके धैर्य, अनुशासन और भारत के युवा पैरा एथलीट की बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
एशिया महादीप के 26 देशों के खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले के लिए एशियन यूथ पैरा गेम्स के लिए भारत से 122 सदस्यीय टीम दुबई के लिए रवाना हुई थी।
0 Response to " अब्दुल पंचर ही नहीं मेडल भी .....??"
एक टिप्पणी भेजें