स्कूली वाहन गिरा खाई में , कई बच्चे घायल
मंगलवार, 9 दिसंबर 2025
Comment
स्कूली वाहन गिरा खाई में , कई बच्चे घायल
जावरा। ग्राम बड़ावदा के समीप मंगलवार दोपहर विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रहा एक स्कूली वाहन रास्ते मे असन्तुलित होकर सड़क किनारे जाकर खाई में पलट गया । इससे उसमें सवार 9 विद्यार्थी और ड्राइवर घायल हो गया। ड्राइवर और छह विद्यार्थियों को को गंभीर चोट आने से जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलने से अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में अभिभावक पहले स्कूल और बाद में बदावड़ा थाने पहुंचे तथा आक्रोश व्यक्त कर क्षेत्र में चल रहे सभी पुराने वाहनों को बंद करने की मांग की।
हादसे के बाद जागे जिम्मेदार
जैसे हमेशा होता आया हे, हादसे के बाद जैसे प्रशासन जागता हे वैसे ही स्कूल के मामले में फीस बकाया रह जाती हे तो मैनेजमेंट फीस के लिए तकाजा करे तो पालक शिकायत लेकर पहुंच जाते हे के आपके स्कूल की पढ़ाई अच्छी नहीं हे, आपके स्कूल में टीचर अच्छे नहीं हे, इसी तरह वहां की घटना होने पर अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में अभिभावक पहले स्कूल और बाद में बदावड़ा थाने पहुंचे तथा आक्रोश व्यक्त कर क्षेत्र में चल रहे सभी पुराने वाहनों को बंद करने की मांग की। स्कूल में जो टाटा मैजिक वाहन बच्चों को गांव से स्कूल तक ले जाने व वापस घर छोड़ने के लिए लगे है, वे स्कूल की तरफ से लगे हुए है। उनमें में 10-12 बच्चे ही आसानी से बैठ सकते हैं जबकि स्कूल द्वारा अपने मैजिक वाहनों में 25-30 बच्चे बैठाए जाते हैं। क्षेत्र में चल रहे स्कूली मैजिक वाहन काफी पुराने होकर उनके टायर व सीटों की कंडीशन भी काफी खराब है। वाहनों में अतिरिक्त बेंचे लगाकर बच्चों को जबरन बैग गोद में लेकर बैठाया जाता है। एक ही मैजिक वाहन दो से तीन राउंड करके ज्यादा स्पीड में चलाए जाते है। स्कूलों में नए मैजिक वाहन बीमा, फिटनेस व संपूर्ण सुरक्षा की दृष्टि से लगवाए जाए। सभी स्कूलों के वाहनों की जांच की जाए तथा ड्राईवर के लायसेंस चेक किये जावे। घायल बच्चों के इलाज के जवाबदारी स्कूल प्रशासन की इस तरह की तकलीफ हो जाती हे, अगर पालक ओर प्रशासन पहले ही जाग जाता तो काफी हद तक ऐसे हादसों को रोका जा सकता हे।
0 Response to "स्कूली वाहन गिरा खाई में , कई बच्चे घायल"
एक टिप्पणी भेजें