झूठे केस में फंसाने पर 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बुधवार, 10 दिसंबर 2025
Comment
झूठे केस में फंसाने पर 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इंदौर। माननीय मध्यप्रदेश हाई कोर्ट, बेंच इंदौर के समक्ष पुलिस सुपरिटेंडेंट मंदसौर विनोद मीणा ने स्वीकार किया कि छात्र सोहनलाल को पकड़ने वाली टीम मल्हारगढ़ पुलिस स्टेशन की थी, जिन्होंने निर्धारित जांच प्रक्रिया का पालन नहीं किया । कुल 6 पुलिस स्टॉफ को सस्पेंड किया जाकर, विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।
निलंबित पुलिसकर्मी
1.थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार
2.एस आई संजय प्रताप सिंह
3.एस आई साजिद मंसूरी
4.आरक्षक नरेंद्र सिंह
5.आरक्षण जितेंद्र सिंह
6.आरक्षक दिलीप जाट
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच प्रारंभ हो गई है।
गौरतलब रहे कि एफआईआर में दर्शाया गया था कि छात्र को फलां स्थान से 2 किलो 714 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया, जबकि एक बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्पष्ट हो गया कि बस से छात्र को पुलिस स्टॉफ द्वारा उतारा गया, तब उसके पास कोई सामग्री नहीं थी , वही मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की टाइमिंग को लेकर भी विरोधाभास होने से कोर्ट ने नाराजगी जताई।
0 Response to "झूठे केस में फंसाने पर 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड"
एक टिप्पणी भेजें