फर्जीवाड़े में शिक्षकों पर गिरने वाली है, गाज
फर्जीवाड़े में शिक्षकों पर गिरने वाली है,
गाज
डेस्क रिपोर्ट। डिप्लोमा इन एजुकेशन के फर्जीवाड़े में शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है। STF ने जांच के बाद FIR दर्ज की है, जिसमें 34 शिक्षकों के फर्जी मार्कशीट से भर्ती होने की बात सामने आने से हड़कंप है।डीएड की फर्जी अंकसूची से नौकरी हासिल करने वालों में जिले के भी 80 शिक्षकों के नाम हैं। 20 नाम एसटीएफ जांच में सामने आ चुके हैं। अब इन शिक्षकों पर कार्रवाई होने वाली है जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार करीब 20 साल से चल रहे इस घोटाले के तहत नौकरी पाने वाले ये लोग इंदौर और सांवेर की स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एसटीएफ ने जांच के बाद एफआइआर दर्ज की है, 34 शिक्षकों के फर्जी मार्कशीट से भर्ती होने की बात का खुलासा हुआ है। 34 में से 20 तो इंदौर जिले के ही हैं।
वहीं जानकारी ये भी निकलकर सामने आ रही है फर्जी शिक्षकों की भर्ती के लिए कई सालों से गिरोह सक्रिय है। फर्जी मार्कशीट से सबसे पहले संविदा शिक्षक के तौर पर पंचायतों के जरिए नियुक्ति की गई। 3 साल बाद फर्जी शिक्षकों का संविलयन शिक्षा विभाग में किया जाता है और फिर वो पक्के वाले टीचर बन जाते हैं, इस तरह से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जाता है।

0 Response to " फर्जीवाड़े में शिक्षकों पर गिरने वाली है, गाज"
एक टिप्पणी भेजें