जिले के 16 पुलिस कर्मी लाइन अटैच
गुरुवार, 11 दिसंबर 2025
Comment
जिले के 16 पुलिस कर्मी लाइन अटैच
जानकारी के अनुसार सभी 16 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र रतलाम में अटैच कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में सहायक उप निरीक्षक गलसिंह भावेल थाना कालूखेड़ा, सउनि-सोबान सिंगाड़ थाना सैलाना, कार्यालय प्रधान आरक्षक सूर्यपाल थाना बाजना, निलेश पाठक थाना स्टेशन रोड रतलाम, आरक्षक हेमन्त यादव थाना बिलपांक, कैलाशी कटारा थाना दीनदयाल नगर, नितिन सक्सेना थाना जावरा शहर, यशवंत चौधरी थाना जावरा शहर, पंकज पंवार थाना जावरा शहर, जीवन थाना जावरा शहर, मनोहर नागदा शांतिलाल थाना नामली, महेश थाना रावटी, पुष्कर थाना सरवन, जितेन्द्र चौकी सालाखेड़ी थाना स्टेशन रोड, विजय सिंह थाना स्टेशन रोड शामिल हैं।
इन सभी पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यालय स्तर से जारी आदेशों का पालन नहीं किया। निर्देशित करने के बाद भी आमद न देकर पूर्व पदस्थापना स्थल पर कार्यरत रहे। पदीय कर्तव्यों का निर्वहन न कर लापरवाही की, जो पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा 64 में उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत है। सभी पुकिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र रतलाम में अटैच कर दिया गया है।
0 Response to " जिले के 16 पुलिस कर्मी लाइन अटैच"
एक टिप्पणी भेजें