-->

Translate

निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित
f

निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित
जावरा। “सेवा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत सतत सेवा कार्य करते हुए लायंस क्लब जावरा द्वारा 13 दिसंबर 2025, शनिवार को वार्ड क्रमांक 18 स्थित कमलीपुरा चौक परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी प्रकाश कोठारी, बाबूलाल खेमेसरा, वरुण श्रोत्रिय, राधेश्याम गेहलोत एवं पुरुषोत्तम धनगर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष यश जैन एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा आपके द्वार अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सीधे नागरिकों तक पहुँचाना है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति समय, दूरी या आर्थिक कारणों से उपचार से वंचित न रहे। लायंस क्लब जावरा सदैव ‘मानव सेवा ही सर्वोच्च धर्म’ के सिद्धांत पर कार्य करता रहा है।

शिविर में दोपहर 02 बजे से दोपहर 04 बजे तक बड़ी संख्या में नागरिकों ने निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच करवाई। वार्ड 18 के रहवासियों के साथ अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने भी शिविर का लाभ उठाया। शिविर के समापन अवसर पर वार्ड पार्षद कन्हैयालाल हाड़ा ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, लायंस क्लब के सदस्यों तथा उपस्थित समाजजनों का आभार व्यक्त किया।

 

0 Response to "निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article