दर्दनाक सड़क हादसा, 4की मौत,12घायल
शनिवार, 1 नवंबर 2025
Comment
दर्दनाक सड़क हादसा, 4की मौत,12घायल
डेस्क रिपोर्ट। नेशनल हाईवे-11 पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें टेम्पो को पीछे से ट्रॉले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दम्पत्ति सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात तकरीबन 10 बजे फलोदी के मलार रोड स्थित भादू रेस्टोरेंट के सामने हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, हादसे में टीना (12) पुत्री राय सिंह और जगदीश (32) पिता रामजी की मौके पर ही मौत हो गई। पूजा (30) पत्नी जगदीश ने जोधपुर रेफर किए जाने के दौरान ओसियां के पास दम तोड़ दिया, जबकि टेम्पो चालक गोपीलाल पुत्र बंशीलाल की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी रतलाम जिले के निवासी बताए जा रहे हे।
12 मजदूर घायल हे ,टेम्पो में सवार सभी मजदूर रतलाम जिले के रहने वाले हैं, जो गेहूं की फसल काटने के लिए फलोदी आए हुए थे।
0 Response to "दर्दनाक सड़क हादसा, 4की मौत,12घायल"
एक टिप्पणी भेजें