गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
बुधवार, 8 अक्टूबर 2025
Comment
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
डेस्क रिपोर्ट। जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल से भरे टैंकर ने मारी टक्कर, एक जिंदा जला।
जानकारी के अनुसार जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक में आग लग गई और एक-एक सिलेंडर फटने लगे। ब्लास्ट के बाद 500 मीटर दूर तक खेतों में सिलेंडर गिरने लगे। 5 गाड़ियां चपेट में आ गईं। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। 5 लोगों के घायल होने की सूचना है।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार 10 किमी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं और धमाके सुनाई दे रहे थे। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एक ट्रक एलपीजी सिलेंडर से भरा खड़ा था। उसे पीछे से एक केमिकल के टैंकर ने आकर टक्कर मारी। इसके बाद चिंगारी उठी और आग लग गई। गैस के सिलेंडर में विस्फोट शुरू हो गए। केमिकल के टैंकर में भी आग लग गई। पास खड़े ट्रक में भी आग लग गई।
0 Response to "गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग"
एक टिप्पणी भेजें