फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, तीन की मौत
फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव
तीन की मौत
इंदौर। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार रात एक दुखद हादसा हुआ। सागर श्री ऑयल कंपनी नामक एक केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीन कर्मचारियों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब तीनों कर्मचारी फैक्ट्री में एक टैंक की सफाई कर रहे थे। इस दौरान जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिसके संपर्क में आने से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और वे बेहोश हो गए। अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही तीनों की मृत्यु हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने फैक्ट्री का दौरा किया। जांच की जा रही है कि कर्मचारियों को टैंक की सफाई के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण दिए गए थे या नहीं। यदि कंपनी की ओर से कोई लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Response to " फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, तीन की मौत"
एक टिप्पणी भेजें