-->

Featured

Translate

 अतिथि शिक्षकों ने भरी हुंकार
f

अतिथि शिक्षकों ने भरी हुंकार

        अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू
                            
भोपाल। अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। तुलसी नगर स्थित अंबेडकर मैदान में प्रदेशभर से हजारों अतिथि शिक्षक पहुंचे हैं, जहां उन्होंने स्थायी नियुक्ति और अवकाश सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन “गुरु दक्षिणा” कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकार का ध्यान अतिथि शिक्षकों की समस्याओं की ओर आकर्षित कराना है।
Download Our App             अतिथि शिक्षकों की मांगें
  • अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।
  • सीधी भर्ती, प्रमोशन या अन्य किसी माध्यम से नई नियुक्ति होने की स्थिति में अतिथि शिक्षकों को सेवा से बाहर न किया जाए।
  • 18 साल से सेवाएं दे रहे कई अतिथि शिक्षकों को बिना किसी विकल्प के बाहर कर देना अनुचित है, इसे रोका जाए।
  • अतिथि शिक्षकों के लिए भी नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश नीति लागू हो। जिस तरह अन्य विभागों के कर्मचारियों को अवकाश दिए जाते हैं, वैसे ही अधिकार अतिथि शिक्षकों को भी प्रदान किए जाएं।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है क्योंकि हजारों अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, बावजूद इसके उनकी नौकरी और अधिकारों को लेकर कई साल से संशय बना हुआ है।

0 Response to " अतिथि शिक्षकों ने भरी हुंकार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article