भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निकला ड्रग तस्कर
शनिवार, 13 सितंबर 2025
Comment
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निकला ड्रग तस्कर
आगर-मालवा ।ग्राम तनोड़िया क्षेत्र में पुलिस की दबिश ने सबको चौंका दिया। दो गाड़ियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, मशीनरी और खतरनाक रसायन जब्त किए गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस मामले में भाजपा तनोड़िया मंडल उपाध्यक्ष राहुल आंजना का नाम सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पंचायत से लेकर पार्टी स्तर तक जिम्मेदारी निभाने वाला राहुल एक बड़े ड्रग नेटवर्क में शामिल था। एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8 और 22 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल आंजना फरार है।
पुलिस ने गाड़ियों से जब्त किया मॉल
9.250 किलो केटामाइन
6 ग्राम एमडी ड्रग
12.100 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर
35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल
ड्रग बनाने की मशीन और उपकरण
पुलिस का कहना है कि यह कोई छोटा धंधा नहीं, बल्कि फैक्ट्री स्तर पर एमडी ड्रग की तैयारी और सप्लाई की जा रही थी।
पुलिस ने मौके से ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को गिरफ्तार किया है। छापे के दौरान राहुल आंजना भाग निकला। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा विभिन्न जगह दबिश जारी थी।
0 Response to " भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निकला ड्रग तस्कर"
एक टिप्पणी भेजें