बड़े बिल को लेकर एम पी ई बी का घेराव
बुधवार, 6 अगस्त 2025
Comment
बड़े बिल को लेकर एम पी ई बी का घेराव
जावरा। आज नगर में स्मार्ट मीटर हटाने को लेकर हर वर्ग के नागरिकों ने MPEB कार्यालय के घेराव किया और बढ़ते बिजली बिल को लेकर चंद बिंदुओं पर अधिकारी को मांग पत्र सौंपा ओर तुरंत निराकरण की मांग की जिसपर बाद में बिजली विभाग ने प्रमुख मांगों को स्वीकार करते हुए जानकारी के अनुसार लिखित में आश्वासन दिया जिसमें निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं:
1️⃣ जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल विवाद के कारण काटे गए हैं, उन्हें वर्तमान में 24 घंटे के भीतर निशुल्क जोड़ दिया जाएगा।
2️⃣ आगामी 7 दिनों तक जावरा शहर में बिजली बिल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु विशेष शिविर (कैम्प) आयोजित किए जाएंगे, जहां उपभोक्ता अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे और उनका तत्काल समाधान किया जाएगा।
3️⃣ जो उपभोक्ता स्मार्ट मीटर हटाना चाहते हैं, वे विभाग को असहमति पत्र (विरोध-पत्र) देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इन पत्रों को उचित निराकरण के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।
यह स्पष्ट किया गया है कि जो उपभोक्ता अनियमित और अत्यधिक बिलों से पीड़ित हैं, उनके पुराने और वर्तमान बिलों की तुलना की जाएगी। यदि बिल अनुचित पाए जाते हैं, तो अंतर को शून्य किया जाएगा और आगे से पुराने रेट के अनुसार ही बिल जारी किए जाएंगे। यदि तय प्रक्रिया के अनुसार सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई की जाएगी।
आवेदन में आगे कहां गया कि उक्त आंदोलन किसी व्यक्ति, दल या समाज का नहीं है यह आम जनता के अधिकार, न्याय और सम्मान की लड़ाई है। यदि भविष्य में जनहित की मांगों की अनदेखी हुई, तो आगे प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
0 Response to "बड़े बिल को लेकर एम पी ई बी का घेराव"
एक टिप्पणी भेजें