पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, कांग्रेस का प्रदर्शन
बुधवार, 6 अगस्त 2025
Comment
कांस्टेबल भर्ती घोटाला, कांग्रेस का प्रदर्शन
भोपाल। विधानसभा परिसर में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायकदल का पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर प्रदर्शन ।
जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि MP पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। असली उम्मीदवारों की जगह नकली सॉल्वर परीक्षा दे रहे थे। जांच में फोटो, सिग्नेचर, हैंडराइटिंग और फिंगरप्रिंट मेल नहीं खा रहे, फर्जी आधार कार्ड के ज़रिए 7411 पदों की भर्ती में खुला खेल जारी है। सरकार अपने इस घोटाले के बाद भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को संरक्षण देकर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। ये घोटाला व्यापम पार्ट 2 है और इसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए।
0 Response to "पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, कांग्रेस का प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें