लायंस क्लब का संस्थापन समारोह संपन्न
सोमवार, 4 अगस्त 2025
Comment
लायंस क्लब का संस्थापन समारोह संपन्न
जावरा। लायंस क्लब जावरा के 54 वा चार्टर दिवस एवं संस्थापन समारोह लायंस नेत्र चिकित्सालय पर मनाया गया सर्व प्रथम लायन्स वाद के जनक मेल्विन जोंस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि गईं।
लायंस क्लब जावरा के 54 वें चार्टर दिवस एवं संस्थापन समारोह लांयस नेत्र चिकित्सालय पर शपथ अधिकारी के रूप में मल्टिपल काउन्सिल चेयरमैन पी एम जे एफ ला. मनीष शाह, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ ला.अनिल खंडेलवाल के साथ विशेष अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.राजेन्द्र गर्ग, पुर्वाध्यक्ष ला. प्रकाश मेहरा, रीजन चेयरपर्सन ला. संतोष मेडतवाल, केबिनेट सेकेट्री संजय डिंगडोंग कि उपस्थिति थे।
जिनका स्वागत पुष्पमाला,शाल,श्रीफल के साथ प्रतीक चिन्ह देकर पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शैलेन्द्र पांडे एवं पूर्व चिकित्सालय चेयरमैन अनिल धारीवाल के माध्यम से क्लब एवं चिकित्सालय की जानकारी से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को गति देते हुए अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि ने कहा सेवा के इस तीर्थ पर आना ऐसा आनंद का पल लगता है की सेवा जावरा क्लब करता है पर पुण्य पूरे लाइन साथियों को मिलता है आज जो सेवा के लिए 54 व संस्थापक समारोह में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं सभी नवीन पदाधिकारी को शुभकामना देता हूं उक्त विचार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल ने व्यक्त किए।
उनके द्वारा नए सदस्य के रूप में मोहित गोधा, प्रियांशु मोदी,अमन रामनानी, शुभम मालानी को शपथ दिलाई गई।
विशेष अथिति मेहरा ने संस्था पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए नवीन पदाधिकारी को बधाई शुभकामनाए दी। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेंद्र गर्ग ने मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन मनीष शाह का परिचय देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कई क्षेत्रों में सेवा कार्यों से सदन को अवगत कराया गया।
नए सत्र के पदाधिकारियों ने पुराने सत्र के पदाधिकारियों को मोमेंटो देकर बधाई प्रेषित की।
तत्पश्चात शपथ अधिकारी द्वारा सत्र 2025-2026 के नवीन पदाधिकारियों के रुप में अध्यक्ष एम जे एफ ला.यश जैन, आसन्नपुर्व अध्यक्ष एम जे एफ ला. डॉ शैलेंद्र पाण्डेय, प्रथम उपाध्यक्ष ला. सुधीर जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष राजकुमार मारवाड़ी, तृतीय उपाध्यक्ष ला.पंकज कांठेड, सचिव ला.अशोक चोपड़ा, सहसचिव ला. संदीप रांका, कोषाध्यक्ष ला. राकेश पी कोचट्टा, सह कोषाध्यक्ष विपिन चोरडिया, टेल टि्विस्टर ला. शेखर नाहर, टेमर ला. अजय चोरसिया, सदस्यता समिति चेयरमैन एम जे एफ डॉ हमीरसिंह राठौड़ के साथ संचालक मंडल एक वर्ष हेतु पिंकेश मेहरा, राहुल चपड़ोद, विशाल चतर, पियूष चौधरी, अभय कांठेड, रजत सोनी के साथ संचालक मंडल दो वर्ष के लिये नरेंद्र संघवी, नरेंद्र विनायका, हेमंत श्रीमाल, संजय गोधा, शरद डुंगरवाल, अनूप शर्मा, लक्की सोनी ने अपने कर्तव्य की शपथ ग्रहण कराई गई।
शपथ बाद लायन अध्यक्ष यश जैन ने आगामी योजना की रूपरेखा के साथ अपने अध्यशी भाषण में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब जावरा के द्वारा वर्षों से नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से नेत्र रोग, मोतियाबिंद ऑपरेशन,नेत्र परीक्षण शिविर के साथ ओर भी कई स्वास्थ्य सेवाओं के साथ पहचाना जाता है हमारे पूर्वाध्यक्ष और सदस्यों ने जो आधारशिला रखी है में उसे ओर सशक्त बनाने का प्रयास कर अधिक ऊंचाइयां प्रदान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और साथ ही जावरा शहर में एक बड़ी आवश्यकता ब्लड बैंक की है जिसकी वजह से आस पास के क्षेत्र के कई ग्रामीण और शहरी लोग परेशान हो रहे उसको जावरा में स्थापित करने की कोशिश के साथ ही लायंस क्लब के माध्यम से समाज सेवा के इस पुनीत कार्य को समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंच कर सेवा के नए आयाम स्थापित करने की कोशिश करूंगा।
सचिव अशोक चोपड़ा ने नए सत्र के प्रारंभ से किए कार्यों की जानकारी से सदन को अवगत कराते हुए बताया कि जुलाई माह से हमारा कार्यकाल प्रारंभ हुआ और एक माह में जावरा नेत्र चिकित्सालय में 8120 ओपीडी एवं 880 ऑपरेशन का रिकॉर्ड नया बनाया है आपने कहा कि एक माह में हमने नगर के समस्त पुलिस कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंखों का परीक्षण किया और संबंधित बीमारियों से अवगत कराया। वही सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाएं गए साथ शासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों में निशुल्क कॉपी पेन और अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। हम निरंतर इस तरह की सेवा गतिविधियां करते रहेंगे ।
इस दोरान पुर्वाध्यक्ष डॉ एच एस राठौर,डॉ सुरेश मेहता,कमल जैन,सुजानमल कोचट्टा, पवन मोदी,धनश्याम रामनानी, हरिनारायण अरोड़ा, धरमचंद चपडोद, गोपाल सेठिया, रमेश मेहता,रजनीकांत शाह, अनिल धारीवाल,सजी वर्गीस,विमल सिसोदिया के साथ मनीष कोचर, मुस्तफा सेफ, विजय राठौड़, विनोद सेठिया , कमल सारडा, संजय गोधा, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पुर्वाध्यक्ष अरुण संघवी एवं अर्पित चत्तर ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक विजय पामेचा ने माना।
0 Response to "लायंस क्लब का संस्थापन समारोह संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें