गाय को बचाने में पलटी कार, 7 लोग घायल
रविवार, 10 अगस्त 2025
Comment
गाय को बचाने में पलटी कलेक्टर की कार
सात लोग घायल, एक गंभीर
गुना। जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य और उनके परिवार के छह अन्य सदस्य घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रक्षाबंधन के अवसर पर अपने पैतृक घर बदरवास आए थे। रविवार सुबह वे अपने परिवार के साथ कार से खोकर गांव में आयोजित एक कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। कार में उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी सवार थे।
हादसा बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-46) पर खोकर गांव के पास हुआ। रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए पलट गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल, गुना भेजा। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। बाकी सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
0 Response to "गाय को बचाने में पलटी कार, 7 लोग घायल"
एक टिप्पणी भेजें