कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते धराया
गुरुवार, 28 अगस्त 2025
Comment
कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते धराया
रतलाम। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने सैलाना के कृषि विस्तार अधिकारी को ग्राम सकरावदा के एक व्यक्ति से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंग हाथ पकड़ा। लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार फरियादी विजय सिंह राठौर निवासी ग्राम सकरावदा ने लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को 26 अगस्त 2025 को शिकायत की थी कि उन्हें कीटनाशक व खाद-बीज़ की दुकान अपने गांव सकरावदा में खोलना है। दुकान के तीन लायसेंस के लिए उन्होंने लोकसेवा केंद्र के माध्यम से मई 2025 में आवेदन किया था। जुलाई माह में उन्हें मोबाइल फोन पर लाइसेंस बनने का मेसेज आया था । वे तीनों लाइसेंस की ओरिजनल कॉपी लेने के लिए सैलाना के कृषि विस्तार अधिकारी मगन लाल मेडा से मिले थे, तो उन्होंने तीनों लाइसेंस की ओरिजनल कॉपी देने के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत के मांगे। राशि कम करने निवेदन किया था तो वे 25 हजार रुपए लेने के लिए सहमत हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मगन लाल मेडा को 21 अगस्त 2025 को 15 हजार रुपये दे दिए थे। शेष राशि 10 हजार रुपए बाद में देने की बात हुई थी।
अधिकारियों द्वारा शिकायत की तस्दीक करने के बाद मगन लाल मेडा को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। गुरुवार दोपहर लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दल सैलाना पहुंचा। कुछ देर बाद विजय सिंह राठौर ने कार्यालय में जाकर कृषि विस्तार अधिकारी आरोपी मगन लाल मेडा को रिश्वत के शेष 10 हजार रुपये दिए तथा कार्यालय के आसपास घेराबंदी कर खड़े लोकायुक्त दल के सदस्यों को इशारा किया। इशारा मिलते ही दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर मगन लाल मेडा को पकड़ कर रिश्वत के रूपये जब्त किए।
0 Response to " कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते धराया"
एक टिप्पणी भेजें