कार्य में लापरवाही, पंचायत सचिव निलंबित
गुरुवार, 28 अगस्त 2025
Comment
कार्य में लापरवाही, पंचायत सचिव निलंबित
रतलाम । कार्य में लापरवाही बरतने और समय सीमा पर काम नहीं करने पर गुजरबर्डिया के पंचायत सचिव को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावरा नियत किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत योजना एवं सांख्यिकी विभाग की सेवा 18.7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र हेतु ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया तहसील जावरा में आवेदकों द्वारा आवेदन दिए थे। किन्तु ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया सचिव दशरथ सिंह द्वारा समय सीमा में निराकरण नहीं किए गए थे।
कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और समय सीमा में निराकरण नहीं करने के कारण म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) (क) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई।
0 Response to "कार्य में लापरवाही, पंचायत सचिव निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें