बीजेपी नेता की अज्ञात लोगों ने की हत्या
शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
Comment
बीजेपी नेता की अज्ञात लोगों ने की हत्या
मंदसौर। बीजेपी नेता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी । उनका शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला है। मृतक डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के करीबी माने जाते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार पूरा मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का है। दिल दहलाने वाली घटना बीती रात को हिंगोरिया बड़ा गांव में हुई । श्यामलाल धाकड़ रात में घर की ऊपरी मंजिल पर अकेले सो रहे थे। जबकि उनके परिजन नीचे के कमरों में आराम कर रहे थे। इसी दौरान रात के अंधेरे में अज्ञात आरोपी ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड़ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेर कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल का गहन परीक्षण किया है।
पुलिस फिलहाल अज्ञात हमलावर की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो मृतक श्यामलाल धाकड़ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे, जिससे मामले को लेकर कई पहलुओं से जांच की जा रही है।
0 Response to " बीजेपी नेता की अज्ञात लोगों ने की हत्या"
एक टिप्पणी भेजें