ड्रग्स बेचते पकड़ाई महिला डॉन ओर युवक
शनिवार, 4 जनवरी 2025
Comment
ड्रग्स के साथ पकड़ाई लेडी डॉन और युवक
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दीपक यादव नाम का व्यक्ति जेल प्रहरी के पद पर तैनात था। वह लंबे समय से गैरहाजिर था और अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर यह नौकरी हासिल की थी। दीपक के खिलाफ पहले भी दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक हिंसा के मामले दर्ज हैं। महिला आरोपी श्रुति निषाद इवेंट्स और पार्टियों में डांस परफॉर्म करती हे। वह नशे की आदी है और ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल थी। श्रुति पर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। ये मादक पदार्थ खासतौर पर निजी पार्टियों और इवेंट्स में सप्लाई किए जाते थे।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और मादक पदार्थों की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी।
0 Response to "ड्रग्स बेचते पकड़ाई महिला डॉन ओर युवक"
एक टिप्पणी भेजें