ई-रक्षक ऐप से एक क्लिक में सामने आएगी अपराधी की कुंडली
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पुलिस को नई सुविधा मिलने वाली है। बता दें प्रदेश की पुलिस की सुविधा बढाने के लिए नया ई-रक्षक द स्मार्ट कॉप एप्लीकेशन से अब पुलिसकर्मी मौके पर ही आदतन अपराधियों और संदिग्धों की पूरी जानकारी एक क्लिक में हासिल कर सकेंगे। जानकरी के मुताबिक स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा विकसित ऐप में फेस रिकॉग्नाइजेशन मॉडल भी शामिल किया गया है। इससे संदिग्ध व्यक्ति का फोटो अपलोड करने पर उसकी पहचान हो सकेगी। इस ऐप में पुलिस को केवल सामने खड़े व्यक्ति की तस्वीर क्लिक करनी होगी जिसके जरिए नाम ने मिलने की स्थिति में भी संदिग्ध का पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ जाएगा। यह ऐप अपराध नियंत्रण और संदिग्धों की पहचान के लिए अच्छा साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें