-->

Translate

बुधवार, 11 दिसंबर 2024

आदिवासियों ने किया चक्काजाम


विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में चक्काजाम 
 
सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी के बाद पूरे दिन रतलाम शहर से लेकर सैलाना शहर तक हंगामा चलता रहा। शाम होते-होते हजारों की संख्या में आदिवासी रतलाम- सैलाना मुख्य टू लेन पर बैठ गए और उन्होंने राजस्थान तक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की बैरीकेटिंग और भारी बल के बीच उमड़ते हुजूम के साथ रस्साकसी अब भी जारी थी। 

आज सुबह सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियारी की गिरफ्तारी के विरोध में दोपहर से ही प्रदर्शन तेज होता गया। शाम करीब 5 बजे तक सैलाना रोड पर इतनी अधिक संख्या में आदिवासी बैठ गए कि पूरा रास्ता जाम हो गया। बंजली हवाई पट्टी से लेकर धामनोद बायपास तक फैली भीड़ और पुलिस की बेरीकेटिंग के बीच आम लोग परेशान हो गए हैं। दूसरी ओर बाप पार्टी से राजस्थान के विधायक भी डोडियार के समर्थन में सैलाना पंहुच गए हैं और धरने में शामिल बताए जा रहे हैं। इस बीच उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के साथ ही रिजर्व फोर्स, रेपिड एक्शन फोर्स और आसपास से बल भी बुला लिया गया है। 

इस पूरी खींचतान और चल रहे हंगामे के बीच रतलाम के मेडिकल कॉलेज आने जाने से लेकर जरूरी काम, नौकरी पर जाने वाले सैकड़ों आम लोग पूरे दिन परेशान होते रहे। जाम, हंगामा, पुलिस, बेरीकेटिंग के बीच बंजली, धामनोद मार्ग पर दोपहर से अब तक यातायात बंद है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी

       डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी रतलाम । शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड प्रोफेसर को सायबरों ठगो...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article