उज्जैन में महाकाल मंदिर के गार्ड पर जानलेवा हमला
उज्जैन। प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर के गार्ड पर जानलेवा हमला हुआ है। बाइक सवार तीन बदमाश चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गए। इस हमले का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कल सोमवार तड़के मोहित अपने घर पर मौजूद था। इस दौरान तीन बदमाश दीपक कहार, गोलू माली और अमन ठाकुर बाइक पर उसके पास आए। उनमें से एक ने बात करने के लिए उसे बुलाया। बातचीत के दौरान एक युवक ने मोहित पर ताड़बतोड़ चाकू से कई वार कर दिए। चिल्लाने की आवाज सुनकर मां उसे बचाने पहुंची। लेकिन तब तक तीनों आरोपी बाइक में सवार होकर फरार हो गए। चाकू लगने से मोहित बुरी तरह घायल हो गया। उसका इलाज चरक अस्पताल में चल रहा है। एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद ने बताया कि मोहित की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर तीनों युवक की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें