सट्टा खेलते 8 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम। पुलिस अधीक्षक द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध कार्रवाई कर अंकुश लगाने के तहत सभी थानो को निर्देशित किया गया है। इसी सट्टे के विरुद्ध पुलिस के अभियान के तहत बाजना बस स्टैंड और कसारा बाजार में सट्टा खेलते हुए पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 5000 से अधिक की राशि जब तक की गई है सैटरडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। सट्टा संचालित करने वाला दिलीप कसेरा मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार थाना माणकचौक के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड व कसारा बाजार में दबीश दी गई। दोनों स्थानों से आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में सट्टा संचालन करने वाला दिलीप उर्फ कालु कसेरा पिता पुरषोत्तम कसेरा निवासी श्री नगर रतलाम फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार सटोरिये
दिनेश पिता दोलतराम गुजेला जाति गवली उम्र 33 वर्ष निवासी 16 बाजना बस स्टेण्ड रतलाम।
महेश पिता मुलचंद्रजी सिलावट उम्र-55 वर्ष नि. 68 लकड़पीठा रतलाम
विमल पिता जगदीश कुमावत उम्र 38 साल निवासी 370 दीनदयाल नगर रतलाम
रईश उर्फ कालु पिता मेहबुब खान उम्र 46 साल निवासी जयभारत नगर रतलाम,
दीपक पिता शंकरलाल कुमावत उम्र 32 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम थाना डीडी नगर,
सूरज पिता श्यामकुमार कनारची उम्र 30 साल निवासी राम रहीम नगर रतलाम थाना डीडी नगर।
बबलु पिता लक्ष्मीनारायण कुम्हार उम्र 34 नि. धबाई जी का वास रतलाम।
सत्यनारायण पिता बाबुलाल यादव उम्र 50 साल नि. गली न.01 टाटा नगर रतलाम
इन के कब्जे से 5290/- रुपए ,सट्टा सामग्री जब्त की। प्रथक-प्रथक अपराध क्र. 598/24, 599/24 ,600/24, 601/24, 602/24 ,603/24, 604/24 ,धारा 4 (क) सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में सट्टा संचालन करने वाला दिलीप उर्फ कालु कसेरा पिता पुरषोत्तम कसेरा निवासी श्री नगर रतलाम जो फरार है , जिसकी तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें