होटल वेलकम में ब्लास्ट, एक की मौत, सात लोग घायल
जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि जबलपुर नागपुर रोड में तिलवारा पुल के पास बने इस होटल का उद्घाटन अभी बाकी है।
शनिवार को कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी और शाम 4:00 बजे होटल के सेकंड फ्लोर पर तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि होटल में दो दिन से टेस्टिंग और ट्रायल का दौर चल रहा था नीचे वाले फ्लोर की टेस्टिंग हो चुकी थी सेकंड फ्लोर में काम चल रहा था इस दौरान धमाका हो गया।
