-->

Translate

रविवार, 18 अगस्त 2024

10 माह की बच्ची लापता, गांव में हड़कंप

  10 माह की बच्ची लापता, गांव में हड़कंप

रतलाम। जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुडिया नाथी से बीती रात घर में मां के पास सो रही करीब 10 माह की बच्‍ची लापता हो गई। खबर फैलने से गांव व आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार सुबह मौके पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी पहुंचे। इधर रतलाम से डॉग स्क्वॉड भी जांच के लिए पहुंचा। खबर लिखे जाने तक बच्ची की तलाश जारी है। पुलिस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हे। तन्नू के पिता मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा के अनुसार  वह रात करीब दो से ढाई बजे अपने घर पर सो रहे थे। तभी उनके ससुराल से फोन आया कि बच्‍ची तन्नू को कोई घर में घुसकर उठाकर ले गया है। इसके बाद वे आपने ससुराल लसुडिया नाथी पहुंचे तथा पत्नी प्रेमा व साले कारूलाल से घटना की जानकारी ली। उनके अनुसार उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपनी बेटी के साथ मायके ही रह रही है। प्रेमा ने बताया कि वह शनिवार रात में बेटी तन्नू के साथ किचन के पास वाले कमरे में सो रही थी। उनके अनुसार रात 11 से 12 बजे के बीच नींद खुली तो पास में बेटी तन्नू दिखाई नहीं दी। अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की खुली हुई थी। कोई खिड़की से कमरे में आकर बेटी को ले गया। टीआई के अनुसार बालिका की तलाश जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

रिश्वत लेते पटवारी धराया

                 रिश्वत लेते पटवारी धराया                              डेस्क रिपोर्ट । प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article