किसानों ने एस डी एम कार्यालय घेरा
सैलाना। खाद, बिजली की गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के तत्वावधान में किसानों ने सैलाना में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों ने प्रदर्शन में शामिल होकर प्रशासन के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की। यह विरोध प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत की अगुवाई में आयोजित किया गया। प्रदर्शन से पहले ही पुलिस-प्रशासन ने फांसी के फंदे पर लटके किसान और मुख्यमंत्री के पुतलों को रैली मार्ग से हटवा दिया। इसके बावजूद किसानों का आक्रोश कम नहीं हुआ।
हनुमान मंदिर से शुरू हुई रैली मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। किसानों की भारी भीड़ के चलते अनुविभागीय कार्यालय परिसर छोटा पड़ता नजर आया। धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन केवल प्रशासन को सचेत करने के लिए है, यदि शीघ्र ही खाद और बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिलेभर में और बड़े आंदोलन किए जाएंगे। धरने को डीपी धाकड़, वीरेंद्र सोलंकी, यूसूफ कड़पा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
धरना समाप्ति के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम तरुण जैन को सौंपा। ज्ञापन में सरवन सहित अन्य स्थानों पर अतिरिक्त नगद खाद वितरण केंद्र खोलने की मांग की गई। इस पर एसडीएम ने वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में आगे बताया गया कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 85 इंच वर्षा होने से अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। वहीं वर्तमान में खाद और बिजली की कमी के चलते रबी फसल भी चौपट होने की कगार पर है। ऐसे हालात में किसानों को समुचित खाद और बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे पूरी तरह बर्बादी की ओर चले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें