-->

Translate

शनिवार, 13 जुलाई 2024

लुट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

  लुट के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
 
रतलाम। लुट के चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से मोबाइल तथा लूट करने में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को मिड टाउन निवासी इंदरसिंह मंडलोई शाम को करीब चार 4:30 बजे भक्तन की बावड़ी रेलवे पुलिया के नीचे से होता हुआ घर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में मोबाइल आया और गाड़ी रोक कर बात करने लगा। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए व्यक्ति मोबाइल लूट कर भाग गए। थाना स्टेशन रोड पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 923/2024 धारा 309(4) बीएनएस (लुट) का कायम कर विवेचना में लिया गया।  मुखबीर की सूचना पर से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात  में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी 43 ईजे 8390, एक मोबाईल रियल मी कंपनी का माडल क्र 10 प्रो जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी रणजीत पिता विजयसिंह राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी कालिकामाता मंदिर के पास रतलाम। 
रितेश पिता घनश्याम सालवी उम्र 22 वर्ष निवासी जाटो का वास रतलाम।
 हारुन पिता फिरोज खाँन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम।
सलमान पिता मो. हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम है।

Featured post

अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश

    अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश रतलाम । शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश देकर...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article