-->

Translate

शनिवार, 13 जुलाई 2024

पुलिस ने पकड़े दो डोडाचूरा तस्कर

       पुलिस ने पकड़े दो डोडाचूरा तस्कर
जावरा। औद्योगिक पुलिस ने अवैध डोडाचुरा तस्करी करते हुए दो कमलेश पाटीदार दोनों निवासी उपरवाड़ा को गिरफ्तार किया है। एक कमलेश डिलीवरी देने वाला तो दूसरा डिलीवरी लेने वाला था।  

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर इक्को कार से 60 किलो 550 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया कर दोनों आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।  औद्योगिक पुलिस जावरा द्वारा गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मारूति इक्को कार नंबर एमपी 43 सीबी 3960 कों चलाकर जावरा में जोयो तिराहा से पहले होटल प्रेसिडेंट के पीछे बने बगीचे में लेकर आने वाला है। सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान भैंसाना फंटा नीमच-महुं रोड जावरा पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद सूचना अनुसार मारूति इक्को कार एमपी 43 सीबी 3960 की आती दिखाई दी जिसको घेराबंदी कर रोका तथा कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कमलेश (28) पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी उपरवाडा थाना पिपलौदा का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा कट्टो में भरा मिला। जिसकी कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये बताई जा रही है। कमलेश पाटीदार से पूछताछ करते हुए उक्त डोडाचुरा कमलेश (22) पिता मोहनलाल पाटीदार निवासी उपरवाड़ा थाना पिपलोदा को देने हेतु लाना बताया। पुलिस ने कमलेश पिता मोहनलाल को भी गिरफ्तार किया हे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। 

Featured post

अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश

    अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश रतलाम । शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश देकर...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article