लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पटवारी को किया रंगेहाथ गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वह शिकायकर्ता से बीस हजार रुपये ले रहा था, तभी उसे गिरफ्तार किया। उसने बिक्री की गई जमीन का बंटवारा एवं नक्शा तरमीम में करने की एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता धनेंद्र सिंह भदौरिया निवासी नेहरू नगर रीवा द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया कि अजय कुमार पटेल हल्का पटवारी तितिरा शुक्लान तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी द्वारा उनकी बिक्री की गई जमीन का बंटवारा एवं नक्शा तरमीम करने की एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांगी जा रही है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि शिकायत को सत्यापित करने के बाद बुधवार उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा सीधी तिराहे पर 20,000 रुपए रिश्वत लेते पटवारी को ट्रैप किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें