पुजारी ने मंदिर में किया छात्रा से दुराचार
शाजापुर। आस्था और विश्वास के केंद्र कहे जाने वाले मंदिर एक बार फिर कलंकित हुए हैं। शाजापुर जिले के अकोदिया क्षेत्र से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने मानवता और धर्म दोनों को शर्मसार कर दिया है। यहाँ के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ने पूजा-अर्चना करने आने वाली 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने ज्योतिष, हस्तरेखा और दोष निवारण का झांसा देकर छात्रा को अपने जाल में फंसाया और पवित्र परिसर के भीतर ही इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़िता रोज़ाना की तरह अपनी श्रद्धा के साथ मंदिर में दर्शन करने जाती थी। बताया जा रहा है कि पुजारी ने पहले छात्रा का विश्वास जीता और उसे उसकी राशि, ग्रहों के दोष और उज्ज्वल भविष्य का लालच देकर बातों में उलझाया। हाथ देखने और गुण-दोष बताने के बहाने पुजारी ने छात्रा से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर मंदिर की मर्यादा को तार-तार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा इस घटना के बाद बुरी तरह सहम गई थी, लेकिन जब उसने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, तो इलाके में आक्रोश फैल गया।
शाजापुर जिले में इस तरह की यह दूसरी बड़ी वारदात है, जिसने सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी शुजालपुर के फ्रीगंज स्थित एक मंदिर में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसी ही हैवानियत की खबर सामने आई थी। एक के बाद एक मंदिरों में हो रही इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और समाज को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें