सी. एम. के जावरा आगमन पर यातायात व्यवस्था
जावरा। कल 28/12/25 को मुख्यमंत्री के जावरा आगमन के दृष्टिगत आमजन की सुविधा के दृष्टिगत निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री महोदय के आगमन से एक घंटे पूर्व बरगढ़ फंटा व जोयो चौपाटी पर यातायात परिवर्तित रहेगा।
मंदसौर की ओर जाने वाले समस्त वाहन बड़ौदा 8 लेन से चढ़ते हुए भूतेडा 8 लेन पर होते हुए जोयो तिराहे से होकर मंदसौर नीमच जाएगें।
रतलाम इंदौर की ओर जाने वाले समस्त वाहन भूतेड़ा 8 लेन चढ़कर बड़ौदा 8 लेन नामली पर उतरकर रतलाम इंदौर की और जा सकेंगे।
सैलाना व बाजना से आने वाले वाहन जावरा चौपाटी से रतलामी नाका होते हुए मॉडल स्कूल पहुंचेंगे। आलोट से आने वाले वाहन आंटिया चौराहा होते हुए मॉडल स्कूल पहुंचेंगे। सैलाना, आलोट, बाजना से आने वाले वाहन मॉडल स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
पिपलौदा से आने वाले वाहन जावरा चौपाटी से रतलामी नाका होते हुए पाटीदार छात्रावास के पीछे पहुंचेंगे रतलाम व पिपलौदा से आने वाले वाहन की पार्किंग पाटीदार छात्रावास के पीछे रहेगी। जावरा से आने वाले वाहन प्रीमियर ऑयल मिल पार्किंग व बस स्टैंड जावरा पार्किंग में लगेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें