
एमडी सप्लाय करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
एमडी सप्लाय करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
रतलाम। एमडी नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान में नित नए खुलासे सामने आ रहे है। एमडी के कारोबार में लिप्त अब तक गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों से होने वाली पूछताछ और तथ्यों के विश्लेषण से नया खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा उज्जैन जिले में भी एमडी का नशा फैलाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है,जो कि उज्जैन में ड्रग सप्लाय करता था।
मालूम हो कि जिले की बिलपांक पुलिस ने विगत 13 अगस्त को सातरुण्डा चौराहे से सूरज(गुजरात) निवासी जावेद पिता हैदर खान 34 को एमडी ड्रग केसाथ गिरफ्तार किया था। पूर्व में गिरफ्तार किए गए एमडी सप्लायर जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग सप्लाय करने वाला व्यक्ति यही था। जफर द्वारा यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई के माध्यम से रतलाम में एमडी ड्रग्स सप्लाय का काम किया जा रहा था। जब पुलिस ने सूरत निवासी जावेद के आनलाइन ट्रांजेक्श का गहन विश्लेषण किया तो पता चला कि उसके द्वारा शाहरुख पिता इशाक खान नामक व्यक्ति को भी एमडी ड्रग बेचा जाता था।
0 Response to "एमडी सप्लाय करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें