-->

Featured

Translate

  तीनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर निकाला
f

तीनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर निकाला

      तीनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर निकाला 
  
डेस्क रिपोर्ट। 15 अगस्त के दिन इंदौर शहर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे। यह कुंड देवास के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है। जहाँ नहाने के दौरान 3 युवक डूब थे।

जानकारी के मुताबिक दरअसल पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी मे चले गए थे। जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की। लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में डूब गए। डूबने वालो तीनों युवकों के नाम यासीन अली निवासी चंदननगर, सुफियान निवासी खजराना और जफ़र निवासी ग्रीन पार्क इंदौर बताए जा रहे हैं। अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम  इन्हे खोज नहीं पाई है थी। उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक रेस्क्यू टीम अल सुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू कर तीनों मृतकों के शवों को निकाल लिया गया।

0 Response to " तीनों युवकों के शवों को रेस्क्यू कर निकाला "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article