
कार और कंटेनर की भिड़ंत, तीन की मौत
कार और कंटेनर की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उज्जैन-आगर रोड पर ग्राम निपानिया गोयल के समीप एक कंटेनर ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसा
घटना के वक्त कार में कुल 6 लोग सवार थे। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया है। पुलिस के मुताबिक इंदौर के रहने वाले श्रवण,
विनायक कामले, विराट, कमलेश सिंह, रामलाल और अप्पा पाण्डु कार से मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए सोयतकलां जा रहे थे। श्रवण इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करते थे। उज्जैन से आगर रोड पर निपानिया गोयल के पास कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार उछलकर सड़क के दूसरी ओर आ गई। वहीं,
दूसरी सड़क पर आ रहे कंटेनर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि कार में सवार
6 लोग इंदौर से सोयतकला शादी समारोह में जा रहे थे। तभी कंटेनर ने उनकी कार को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इनमें से
3 हरदा और 3 इंदौर के निवासी है। फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Response to "कार और कंटेनर की भिड़ंत, तीन की मौत"
एक टिप्पणी भेजें