
बहुचर्चित खाद लूट मामले में शिकायकर्ता ने की आत्महत्या
बहुचर्चित खाद लूट मामले में शिकायकर्ता ने की आत्महत्या
आलोट। बहुचर्चित खाद लूट मामले में शिकायकर्ता ने आत्महत्या कर ली। मध्यप्रदेश विपणन संघ के गोदाम संचालक भगतराम यदु ने सोमवार-मंगलवार की रात को वेयर हाउस गोदाम के ऑफिस में ही फांसी लगा ली। इनकी शिकायत के बाद ही कांग्रेस विधायक को आरोपी बनाया गया था। भगतराम की पत्नी का कहना है कि वे शिकायत के बाद से ही परेशान चल रहे थे। पुलिस ने यदु की रिपोर्ट पर आलोट विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन सहित अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा और खाद लूट की घटनाओं में प्रकरण दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया था। मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
दरअसल, अक्टूबर-नवंबर महीने में रतलान क्षेत्र के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे थे। उन्होंने 10 नवंबर को आलोट खाद गोदाम के सामने प्रदर्शन किया। किसानों का समर्थन करने और उनकी तकलीफ को सुनने कांग्रेस विधायक मनोज चावला उनके पास पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने अपने हाथों से गोदाम का शटर खोला और किसानों को खाद ले जाने के लिए कह दिया।। इस मामले की शिकायत भगतराम ने आलोट थाने पहुंचकर की थी। इसके बाद पुलिस ने विधायक चावला और जादोन को आरोपी बनाया था। फिलहाल सभी आरोपी इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद है।
0 Response to "बहुचर्चित खाद लूट मामले में शिकायकर्ता ने की आत्महत्या "
एक टिप्पणी भेजें