-->

Featured

Translate

जहरीली गैस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत
f

जहरीली गैस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत

                                       जहरीली गैस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत

                                      

डेस्क रिपोर्ट। शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बंद पड़ी खदान में कबाड़ चोरी करने गए 4 युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। शहडोल पुलिस रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर चारों शवों को बाहर निकाला।

दरअसल एसईसीएल की बंद पड़ी खदान में कबाड़ चोरी करने के लिएयुवक खदान में टूटी सुरंग से अंदर घुसे थे।उनका एक साथी बाहर से ही रेकी कर रहा था। तकरीबन पौन घंटे तक जब अंदर घुसे चारों युवकों की कोई हलचल बाहर खड़े युवक को नहीं मिली तब युवक ने भाग कर सभी को घटना की जानकारी दी। चारों युवकों का शव पीएम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं शहडोल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर ने एसआईटी गठन के आदेश जारी किए हैं। 5 सदस्यीय दल घटना के विभिन्न पहलुओं पर यह दल जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा।

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइंस में देर रात कबाड़ चोरी करने गए धनपुरी निवासी राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, कपिल विश्वकर्मा बंद खदान में जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। जबकि बाहर तकवारी कर रहे सिद्धर्ध महतो की जान बच गई, घटना के दौरान सिद्धार्थ मामले की जानकारी परिजनों पुलिस को दी। शहडोल पुलिस रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर चारों शवों को बाहर निकाला।


0 Response to "जहरीली गैस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article