-->

Featured

Translate

पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शव को दफनाया
f

पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शव को दफनाया

                                         पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शव को दफनाया 

                                         

रतलाम। एक रेलकर्मी ने 2 महीने पहले अपनी दूसरी पत्नी और दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार कर तीनों के शव को अपने घर में ही दफन कर दिया। ऐसे रहने लगा जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। आस-पड़ोस के लोगों ने जब पुलिस को शिकायत की तो पूछताछ हुई। हत्यारे ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने रविवार शाम को घर में खुदाई के पश्चात तीनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने हत्यारे रेलकर्मी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को मिली जानकारी के बाद शंका की सुई भूमि और रेलकर्मी सोनू तलवाड़े पिता रमेश तलवाडे ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसकी दूसरी पत्नी निशा और 7 वर्षीय अमन और 4 वर्षीय खुशी की हत्या कर दी है और शव को घर में ही दफन कर दिया ताकि किसी को पता ना चले। कड़ी पूछताछ में सोनू ने बताया कि इस कार्य में उसका सहयोग बंटी कैथवास ने किया है। पुलिस ने हत्या में सहयोग करने तथा साक्ष्य छिपाने आरोप में उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की निशानदेही पर रविवार की शाम को एसपी तिवारी के नेतृत्व में सीएसपी, चारों थाने के टीआई, एफएसएल टीम इत्यादि बडी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी ने जहां शव को दफनाया था, वहां पर खुदाई शुरू की तो एक महिला और दो बच्चों के शव मिले जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात खुलासा होगा कि यह वही शव है या कोई अन्य और के। वैसे प्रथम दृष्टा तो शव उन्हीं के हैं।


0 Response to "पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शव को दफनाया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article