
तेज रफ़्तार का कहर, तीन की मौत, तीस घायल
तेज रफ़्तार का कहर, तीन की मौत, तीस घायल
डेस्क रिपोर्ट। जवाबदारों द्वारा प्रदेश में तेज
रफ्तार
से
दौड़
रहे
वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पाने
के
कारण
आए
दिन
हादसे
हो
रहे
हैं
और
लोगों
की
असमय
मौत
हो
रही
है।
हाल
ही
में
मध्य
प्रदेश
के
खरगोन
जिले
में
तेज
रफ़्तार
का
कहर
बरपा
है।
यहां
हुए
भीषण
हादसे
में
तीन
लोगों
की
मौत
हो
गई
है
जिसमें
एक
महिला
और
दो
पुरुष
शामिल
हैं।
30 से
ज्यादा
घायल
हुए
हैं।
जानकारी के अनुसार बड़वाह तहसील से करीब 7 किलोमीटर दूर बागफल एवं मनिहार के बीच में तेज गति से बड़वाह की तरफ आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं वही 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बस में बैठे लोगों के मुताबिक बस का ड्राइवर तेज स्पीड में बस चला रहा था। ओवरटेक करते समय बस बेकाबू होकर पलट गई। घायलों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर बस दुर्घटना के प्रभावितों से मिलने कलेक्टर कुमार और एसपी धर्मवीर सिंह पहुंचे। उन्होंने मौका स्थल और हॉस्पिटल पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की। प्रभावितों के उपचार के लिए बीएमओ को निर्देशित किया। जिसके बाद चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स ड्रेसर कंपाउंडर को अस्पताल में तलब किया गया है। जहाँ बड़वाह सिविल अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इंदौर रेफर किया गया हैं।
0 Response to " तेज रफ़्तार का कहर, तीन की मौत, तीस घायल"
एक टिप्पणी भेजें