
यूरिया कांड में फरार विधायक की बढ़ सकती हैं, मुश्किलें
यूरिया कांड में फरार विधायक की बढ़ सकती हैं, मुश्किलें
डेस्क रिपोर्ट। यूरिया कांड में एक महीने से फरार चल रहे आलोट विधायक मनोज चावला की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। कांग्रेस विधायक मनोज चावला को महीनेभर बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट में विधायक की संपत्ति कुर्की के लिए अर्जी लगाई है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने विधायक की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाना शुरू कर दिया है। इसके बाद न्यायालय की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। उस अवधी के भितर विधायक पेश हुए तो ठीक वरना कुर्की के आदेश जारी हो सकते है।
गौरतलब रहे की 10 नवंबर 2022 को आलोट नगर बिक्री केंद्र (सरकारी गोदाम) पर सर्वर समस्या के कारण पीओएस मशीन बंद होने की वजह से किसान परेशान हो रहे थे, तब विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेन्द्रसिंह जादोन समेत कुछ नेता गोदाम पहुंचे और मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई। इसके बाद विधायक ने शटर उठाकर किसानों को खाद निकालने का बोला तो कई किसान मौके का फायदा उठाकर बिना इंट्री करे खाद ले गए। इस घटनाक्रम से बवाल मच गया और प्रदेशभर में यह मुददा गूंजा। मामले में गोदाम प्रभारी की रिपोर्ट पर विधायक मनोज चावला व कांग्रेस नेता जादोन के खिलाफ लूट व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज करवा दिया। एफआईआर होते ही पुलिस ने कांग्रेस नेता जादोन को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया और 12 नवंबर को इंदौर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दो बार जमानत अर्जी खारिज होने से वे जेल में ही है, लेकिन मनोज चावला करीब महीनाभर बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। ऐसे में थक हार कर पुलिस ने कोर्ट में उनकी संपत्ति कुर्क करने की अर्जी लगाई है। आलोट विधायक को इंदौर कोर्ट ने पेश होने के लिए 22 दिसंबर की तारीख दी है। इसके बाद कुर्की की अधिसूचना जारी हो सकती है। पुलिस ने विधायक चावला की संपत्ति का ब्योरा भी जुटाना शुरु कर दिया है।
0 Response to "यूरिया कांड में फरार विधायक की बढ़ सकती हैं, मुश्किलें"
एक टिप्पणी भेजें