
लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल लाईन अटैच
पत्रकार के साथ लुट और मारपीट का मामला
डेस्क रिपोर्ट। तराना में अधिमान्य पत्रकार के साथ लुट और मारपीट का मामला सामने आया है | घटना का विडियो भी वायरल हुआ है | घटना जिले की तराना तहसील की है । पत्रकार ने कार से उतरकर बाइक टकराने का कारण पूछा तो अज्ञात बदमाशो ने गालियाँ देते हुए लुट की घटना को अंजाम दिया और रुपए छीन लिए।
जानकारी के अनुसार पत्रकार खबर बनाने के लिए उज्जैन से कार के द्वारा तराना गया था । तराना पहुँचने पर अज्ञात बाइक सवार ने जानबूझकर कार के आगे बाइक टकराई | जब पत्रकार ने कार से उतरकर बाइक टकराने का कारण पूछा तो अज्ञात बदमाशो ने गालियाँ देते हुए लुट की घटना को अंजाम दिया और रुपए छीन लिए । जब विरोध किया तो बदमाश पत्रकार को सडक की दूसरी और ले गए फिर लाठी और लात घूंसों से पिटाई कर दी | राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामले में थाना तराना के हेड कांस्टेबल द्वारा पत्रकार का ना तो मेडिकल कराया गया और ना ही उचित कार्यवाही की जा रही थी | जब एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल को घटना की जानकारी लगी तो सबसे पहले हेड कांस्टेबल महेंद्र चौधरी को लाइन अटेच किया गया | इसके साथ ही लुट व मारपीट की धारा में केस दर्ज कर लिया गया । हालां की सोमवार रात्रि तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर थे ।
0 Response to "लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल लाईन अटैच"
एक टिप्पणी भेजें