-->

Translate

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

पुल टूटने से नदी में गिरे सेकड़ो लोग, 45 की मौत

                       पुल टूटने से नदी में गिरे सेकड़ो लोग, 45 की मौत

                           
डेस्क रिपोर्ट। गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां यहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट गया. हादसे के वक्त ब्रिज पर करीब 400 लोग मौजूद थे, जिसमें से 100 लोग नदी में गिर गए. मोरबी सिविल अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं. अधिकारियों ने बताया कि 50 से ज्यादा लोगों को बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल लाया गया है

जानकारी के मुताबिक, मच्छु नदी पर बना यह केबल ब्रिज काफी पुराना था. इसे हेरिटेज ब्रिज में शुमार किया जाता था. दिवाली के बाद गुजराती नए साल पर ही मरम्मत के बाद इसे दोबारा खोला गया था. जानकारी के मुताबिक, मरम्मत के लिए पुल करीब 7 महीने तक बंद था. इसे दो दिन पहले ही खोला गया. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 100 लोगों की निकालने की कोशिश की जा रही है।

मोरबी का यह झूलता पुल 140 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसकी लंबाई लगभग 765 फीट है. 20 फरवरी 1879 को मुंबई के तत्कालीन गवर्नर रिचर्ड टेंपल के हाथों इस पुल की नींव रखी गई थी. बताया जाता है कि उस समय इस पुल के निर्माण में लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च आया था. यह पुल दरबारगढ़ से नजरबाग को जोड़ता है, जिसे बनाने के लिए तब इंग्लैंड से सामान मंगाया गया था

 



Featured post

आर्म्स दुकान में धमाका, 3 लोग झुलसे

    आर्म्स दुकान में धमाका, 3 लोग झुलसे रतलाम । शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंदूक (आर...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article