किसानों की समस्या को लेकर धाकड़ पहुंचे मंडी

जावरा । कृषि मंडी में किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हे, कभी किसान हम्माल तो कभी किसान व्यापारी तो कभी किसान कर्मचारी कही देर से नीलामी और अन्य अव्यवस्था। किसान अनेक बार इसे लेकर आक्रोश जता चुके लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। इन समस्याओ को लेकर जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ मंडी पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की।
कृषि मंडी में लहसुन किसानों की उपज विक्रय के लिए टोकन व्यवस्था है लेकिन मंडी प्रशासन के समय पर टोकन नहीं देने से किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा हैं। इस संबंध में किसानों की समस्या निराकरण करवाने जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ कृषि मंडी पहुंचे तथा मंडी अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था जानी।
डीपी धाकड़ ने कहा कि सरकार कृषि मंडियों का निजीकरण करना चाहती हैं इसलिए जान बुझकर अव्यवस्थाएं फैलाई जा रही है। अधिकारियों को चेतावनी दी है यदि सुधार नहीं किया तो आगामी समय में मंडी बचाव आंदोलन चलाया जाएगा।