ट्रक ने महिला को मारी टक्कर, मोके पर मोत

डेस्क रिपोर्ट। बॉम्बे हॉस्पिटल के पास एक ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। इसके बावजूद वह रुका नहीं। ट्रक के साथ महिला घसीटाती गई। फिर ट्रक उसके ऊपर से चढ़कर निकल गया। तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
यह घटना 26 वर्षीय पलक के साथ हुई। निजी कंपनी एनआईसीटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करने वाली पलक के सुखलिया निवासी पिता धर्मेंद्र ने बताया कि 5 साल पहले उसने महानंदा नगर निवासी विपिन से शादी की थी और 3 साल से अलग रह रही थी। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।