बुजुर्ग के साथ लिंक भेजकर ऑनलाइन की धोखाधड़ी
जावरा। जावरा के एक बुजुर्ग के साथ लिंक भेजकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जावरा शहर थाना पुलिस ने अपराध कायम कर धोखेबाजों का पता लगा रही है। जावरा शहर थाने में अज्ञात दो मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक 71 वर्षीय राम तौलानी निवासी लक्ष्मीबाई रोड जावरा के साथ धोखाधड़ी हुई है। वृद्ध ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीबाई रोड जावरा में न्यायालय के सामने तौलानी क्लीनिक पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने अपने वाट्सएप पर उनके परिचित की फोटो लगाकर रुपए खाते में डलवाने के लिए उन्हें लिंक भेजी। इस लिंक के माध्यम से धोखेबाज ने 89 हजार रुपए खाते में डलवाकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। जावरा शहर थाना पुलिस ने अपराध कायम कर मोबाइल धारक का पता लगाने में जुटी है।
