जब मुख्यमंत्री नेकर पहनते थे, मैं सांसद बन गया था

रतलाम । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट के समर्थन में आयोजित रोड शो और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि अर्थ शहर के विकास के लिए आर्थिक गतिविधि जरूरी है लेकिन प्रदेश में इसका अभाव है। रतलाम में ही उद्योग दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं। प्रदेश में पूंजी लगाने से उद्योगपति कतरा रहे हैं। उद्योग नहीं होने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। नतीजतन रतलाम के लोग पलायन कर रहे हैं।
जब मुख्यमंत्री नेकर पहनते थे, मैं सांसद बन गया था
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रतलाम शहर ने प्रधानमंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री, विधायक और महापौर भाजपा को दिए हैं लेकिन इन्होंने उसकी कदर नहीं करते हुए रतलाम को कुछ भी नहीं दिया। 5 इंजन की सरकार होने के बावजूद रतलाम का विकास नहीं हो पाया, जो कि होना चाहिए था। इसका मुख्य कारण यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास विजन नहीं है। वह केवल टेलीविजन के माध्यम से विकास करना चाहते हैं, जबकि यह संभव नहीं है। कांग्रेस के पास विजन है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री नेकर पहनते थे, उस समय मैं सांसद बन गया था। भाजपा के महापौर प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को धमकाना यह तो उनका सरासर अपमान है। मतदाता सब हिसाब कर देंगे।
मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने में विश्वकप किया हासिल
भारतीय जनता पार्टी में वर्तमान दौर में पुलिस, प्रशासन और पैसे का बोलबाला है जबकि हमारी संस्कृति धर्म, रिश्ते पर निर्भर है। सांस्कृतिक परंपरा के मामले में भारत जैसा कोई देश नहीं है। प्रदेश नहीं है, लेकिन भाजपा इस की कद्र नहीं कर रही है। पीएम आवास में कांग्रेस का झंडा लगने पर महापौर प्रत्याशी का नाराज होना उचित नहीं है।