नगर मे ७६.८७ प्रतिशत हुवा मतदान , पार्षदों का भाग्य पेटी में बंद
जावरा। आज नगर में नगर निकाय के चुनाव में जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और नगर सरकार चुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ- साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जोर आजमाइश करी, इस चुनाव में विधायक के साथ कांग्रेस के नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इस चुनाव में जो भी बाजी मारेगा वह आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़त हासिल कर सकता है सभी पार्षदों का भाग्य पेटी में बंद हो गया है और यह 20 तारीख को पता चलेगा कि नगर की जनता ने किस के सर पर ताज सजाया है बहराल खबर लिखे जाने तक कुल ५४५२८ मदाताओ मे से ४१९१६ मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहा २२१७७ पुरुष वही १९७३४ महिलाओ और ५ अन्य लोगो ने मतदान किया कुल मिलाकर नगर मे ७६.८७ प्रतिशत मतदान हुवा ।
निर्दलीय उम्मीदवारों ने दिखाई अपनी ताक़त
नगर के कुछ वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवारों के काउंटर पर काफी भीड़ देखी गई वही कुछ बूथों पर फ़र्ज़ी मतदान को लेकर कहा सुनी होती देखी गई कुछ वार्डो में भाजपा एव कांग्रेस के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओ की बॉडी लैंग्वेज से अंदाज़ा लगाना आसान हो गया था की वार्ड का रुझान क्या हो सकता हे, जिस तरह से इस बार निर्दलीयों ने दम ख़म दिखया निश्चित ही कुछ वार्डो पर यह बढ़त बनाने में कामयाब हो सकते हे ।

