-->

Translate

रविवार, 24 जुलाई 2022

भारतीय ध्वज संहिता, 2002 में और संशोधन

                                                  भारतीय ध्वज संहिता, 2002 में और संशोधन

                                                 

डेस्क रिपोर्ट। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को केंद्र सरकारआजादी का अमृत महोत्सवके रुप में मना रही है. इसी के साथ केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहलेहर घर तिरंगाअभियान को लेकर झंडा फहराने के नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब आप अपने घर पर दिन-रात तिरंगा फहरा सकते हैं. नियमों के मुताबिक अब तक नागरिकों को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही झंडा फहराने की अनुमति थी. लेकिन सरकार के इस निर्णय के बाद अब सूर्यास्त के बाद भी झंडा फहराया जा सकता है

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने 20 जुलाई को सभी सचिवों को पत्र लिखकर इस नए नियम के बारे में जानकारी दी है. जो कि पत्र जारी होने के दिन से ही लागू हो चुकी है. लेटर में कहा गया है कि भारतीय ध्वज संहिता, 2002 में और संशोधन किया गया है. इसके तहत अबजहां पर भी झंडा खुले में फहराया जाता है या किसी भी नागरिक के घर पर फहराया जाता है, इसे अब दिन-रात फहराया जा सकेगा 

पहेल के नियम की बात दी जाए तो पहले यह नियम था कि किसी भी मौसम में झंडे को जहां फहराया जाता था, उसे सूर्योदय से सूर्यास् तक ही फहराया जाना चाहिए. भारतीय ध्वज संहिता, 2002, को पहले 30 दिसंबर, 2021 के आदेश पर संशोधित किया गया था और पॉलिएस्टर या मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज को अनुमति दी गई. अब राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काते और हाथ से बुने हुए या मशीन से बने कपास, पॉलिएस्टर, ऊन, रेशम और खादी बंटिंग से बना होगा. पत्र में कहा गया है कितिरंगा को क्षतिग्रस् हालत में नहीं फहराया जाना चाहिए, उसे सम्मान के साथ और तिरंगा फहराने के सभी नियमों के साथ फहराना चाहिए.

नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया निर्णय -- गृह सचिव ने पत्र में ये भी कहा है कि इस नियम का उद्देश् नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस को लेकरहर घर तिरंगासमारोह के हिस्से के रूप में अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. बता दें कि अमृत महोत्सव की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराने का आवाहन किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा. सरकार को उम्मीद है कि 13 अगस्त को करीब 30 करोड़ घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा 




Featured post

दोस्त ही बना दुश्मन.....

दोस्त ने दोस्त को कैंची मारकर किया घायल रतलाम । जिले में क्राइम धमने का नाम नहीं ले रहे हे। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत साल...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article