तीन आरोपियों को किया जिलाबदर
रतलाम । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत तीन आरोपी को जिला बदर किया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना स्टेशन रोड रतलाम अंतर्गत ग्राम नगरा निवासी कुंदनसिंह पिता विक्रमसिंह उर्फ़ पीरसिंह , डोडियापुलिस थाना ताल अंतर्गत ग्राम बरसी निवासी कृपालसिंह पिता गोपालसिंह ओर पुलिस थाना कालूखेडा अंतर्गत ग्राम चिकलाना निवासी दिलावर खां पिता मुन्ना खां को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। उक्त अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगे।
Translate
Featured post
अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश
अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश रतलाम । शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अनैतिक कृत्य करने वाले अड्डे पर दबीश देकर...