बीसहज़ार की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ़्तार
डेस्क रिपोर्ट। मप्र में रिश्वत खोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हे जबकि आए दिन EOW किसी न किसी सरकारी अफसर या बाबू को पकड़ रही हे। ऐसा ही मामला आज मंदसौर में उज्जैन EOW की टीम ने आरोपी मुजीबुर्रहमान जो PHE विभाग मंदसौर में क्लर्क को २० हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा ।
जानकारी के अनुसार दरअसल फ़रियादी प्रेमशंकर प्रधान सेवा निवृत टेकनीशियन से पेन्शन प्रकरण का निराकरण करने के लिए ८५ हज़ार में सौदा तय किया था । पहली क़िस्त के रूप में २० हज़ार की रिश्वत तय हुई थी । जिसे लेते ही EOW की टीम ने रंगेहाथो पकड़ लिया, टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहाँ से जेल भेजने के निर्देश हुवे। संभवता आरोपी को रिश्वत लेने के दिन ही जेल भेजने का यह पहला मामला ही।अभी तक आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया जाता था।
